बेलागंज। एएसपी अनवर जावेद अंसारी ने बुधवार को चाकंद थाना में थानाध्यक्ष एवं अन्य अनुसंधानकर्ताओं के साथ लूट, हत्या, डकैती और अन्य गंभीर लंबित कांडों की गहन समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने सभी अनुसंधानकर्ताओं को कांडो में सत्य पाए गए एवं फरार अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी, कुर्की जप्ती एवं अन्य न्यायिक कारवाई सुनिश्चित करने तथा लंबित सभी बिन्दुओं पर शीघ्र कार्रवाई करते हुए, जल्द से जल्द कांड का निष्पादन करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके उपरांत एएसपी अनवर जावेद अंसारी ने पुलिस थाना के सुदृढ़ीकरण और आधुनिकरण की भी समीक्षा को लेकर चाकंद थाना के लिए नवनिर्मित भवन का निरिक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भवन निर्माण कार्य की गुणवत्ता और प्रगति की जांच की। एएसपी ने पुलिस विभाग की आवश्यकताओं के अनुरूप भवन में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए निर्माण कार्य को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के आदेश दिया।