Thursday, April 17, 2025
HomeUncategorizedवजीरगंज में बिहार के राज्यपाल ने दिया संस्कार का संदेशभारतीय संस्कार सिखाने...

वजीरगंज में बिहार के राज्यपाल ने दिया संस्कार का संदेश
भारतीय संस्कार सिखाने के लिये पंचतंत्र की कहानियां की किताब ही है पर्याप्त-राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान

वजीरगंज।  ऑक्सब्रिज इंटरनेशनल स्कूल, एरू के संस्थापक स्व विजय कुमार सिंह की समृति  में विद्यालय स्थापना दिवस पर गुरूवार को संस्कार महोत्सव सह मातृ – पितृ पूजन समारोह का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने दीपक प्रज्ज्वलित कर किया। समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने भारतीय संस्कार को केंद्रित रखकर अपने दिये भाषण में कहा कि हमारे देश में छोटी – छोटी कहानियों के माध्यम से अपने बच्चों में संस्कार देने का प्रचलन रहा है। जिसमें उन कहानियों का संकलन पंचतंत्र की वास्तविक पुस्तक भी शामिल है। हमारे पूर्वज इन्हीं कहानियों के माध्यम से बच्चों का मनोरंजन व ज्ञानवर्धन करते थे, जिसे देखकर दूसरे देश ने अपनी भाषाओं में अनुवाद कराया और बाद में हमारे पास से मूल प्रति खो गई और वापस हम उसका संस्कृत अनुवाद कर भारत लाये। जिसका धीरे – धीरे 68 भाषाओं में अनुवाद कर अलग – अलग देशों ने अपनाया है। इन्हीं कहानियों में एक दूसरे के सहयोग से आगे बढ़ने को प्रेरित भी किया गया है। जिसमें देवता और राक्षस को एक साथ भोजन परोसा गया, शर्त थी कि वे अपना हांथ बिना मोड़े ही भोजन करेंगे। देवताओं ने एक दूसरे को भोजन कराया और सभी का पेट भर गया, जबकि दानव आपस में लड़ते रह गये। इससे हमें एक दूसरे को आगे बढ़ाने की सीख मिलती है। आज हमलोग एक दूसरे से आगे बढ़ने की होड़ में लगे हैं, लेकिन माता – पिता और गुरू ही ऐसे होते हैं जो चाहते हैं कि हमसे आगे हमारे बच्चे और छात्र बढ़ें। सिकंदर ने कहा था कि मेरे माता – पिता मुझे धरती पर लाये और गुरू ने मुझे आसमान पर पहुंचाया। इनके भाषण के पूर्व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित लोक गायिका डॉ नीतू कुमारी नूतन ने चैत एवं ठुमरी गाकर सभी का मन मोह लिया। इस दरम्यान विद्यालय निदेशक पंकज कुमार सहित विद्यालय के सभी बच्चों ने अपने माता – पिता का पूजन किया। राज्यपाल के आगमन व प्रस्थान के समय राष्ट्रगाण गया गया व अंत में राज्यपाल को विधिवत पटना की पुलिस प्रशासन की स्पेशल टीम के द्वारा राजकीय सम्मान गॉड ऑफ़ ऑनर दिया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के टीचर ऑफ़ द ईयर, बेस्ट छात्र, बेस्ट अभिभावक सहित अन्य लोगो को भी राज्यपाल ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया |
  इस मौके पर पुर्व मंत्री डॉ रामचंद्र प्रसाद सिंह, प्रसिद्ध गणितज्ञ डॉ के.सी. सिन्हा, समाजसेवी कमला प्रसाद सिंह, युवा नेता चित्तरंजन कुमार उर्फ़ चिंटू भईया सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र और उनके अभिभावक मौजूद थे

RELATED ARTICLES

Most Popular