Sunday, March 30, 2025
HomeUncategorizedकबीर फाउंडेशन ने 200 घरो मे पहुँचाया ईद का तोहफा

कबीर फाउंडेशन ने 200 घरो मे पहुँचाया ईद का तोहफा

शेरघाटी।सामाजिक संस्था द कबीर फाउंडेशन की ओर से लगातार गरीब असहाय जरूरतमंदों को सेवा प्रदान किया जा रहा है. ठंड के मौसम मे ठंड से ठीठुर रहे गरीब परिवार को कंबल का वितरण किया गया था कोरोना महामारी में जब लॉकडाउन की समस्या उत्पन्न हो गई थी उसे समय दिहाड़ी मजदूर अपने वतन लौट रहे थे उसे समय भी मजदूरों की मदद डी कबीर फाउंडेशन ने सेवा भाव से किया था जीटी रोड पर विशेष कैंप लगाकर उक्त संस्था के द्वारा सड़क पर भक्ति दौड़ती जिंदगी को ठहराया था और उनके लिए भोजन पानी की व्यवस्था कराया था इतना ही नहीं उक्त संस्था ने गरीब बच्चों के लिए विशेष स्कूल का भी व्यवस्था कराया है जहां बिल्कुल मुफ्त में शिक्षा दी जा रही है बच्चों की सारी व्यवस्था की गई है वह भी बिल्कुल मुफ्त कबीर फाउंडेशन के अध्यक्ष मोहम्मद नजमुद्दीन नाजिम ने बताया कि रमजान उल मुबारक के महीने में लगभग 500 से अधिक जरूरतमंदों के बीच रमजान किट का वितरण किया गया है अब संस्था के द्वारा ईद किट का वितरण किया जा रहा है अब तक 200 से अधिक घरों में ईद क्यूट पहुंचा जा चुका है जिसमें शेरघाटी के काजी मोहल्ला रहमान नगर सोमाली मोहल्ला नया बाजार सोने का गोपालपुर लग्न तक क्या बार हुसैनगंज आमस के अकौना, बलियारी, बैदा दिल्ली के नरेला, हजारीबाग़, आदि जगहों पर ईद किट का वितरण किया जा रहा है उन्होने आगे बताया की हमारा लक्ष्य है पांच सौ से अधिक घरो मे जरुरतमंदो तक ईद किट पहुँचाना. संस्था से जुड़े शोहराब खान, वार्ड पार्षद शकील खान, एहतेशामुद्दीन उर्फ़ सददन बाबा, अशरफ अंसारी, एहतेशाम आलम, मोईन आलम, नेहरू आलम आदि ने उक्त संस्था की प्रशंसा की है.

RELATED ARTICLES

Most Popular