गया जिले के वजीरगंज में बड़ा हादसा, एक परिवार की चार लोगों की हुई दुर्घटना में मौत,सभी खिजरसराय सराय के साहबाजपुर के रहने वाले हैं।
शाहबाजपुर निवासी शशिकांत शर्मा अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ किसी श्राद्ध क्रम से लौट रहे थे,
वजीरगंज के दखिनगांव बाईपास स्थित तालाब में स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया, जिससे इन चारों लोगों की हो गई मौत।
थानाध्यक्ष ने बताया रात्रि 2:00 की है घटना, परिजन पंचनामा के बाद बयान देकर घर ले गए शव
स्कॉर्पियो का चालक का कराया जा रहा है इलाज