मगध विश्वविद्यालय में अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI) की पढ़ाई होगी: मगध विश्वविद्यालय कुलपति
गया ।मगध विश्विद्यालय, बोधगया अन्तर्गत शिक्षा विभाग के सभागार में कुलपति प्रो एसपी शाही की अध्यक्षता में विद्वत परिषद् की बैठक हुई। जिसमें सर्वप्रथम गत विद्वत परिषद् की बैठक की संपुष्टि की गई। इस बैठक में विशेष रूप से दिनांक 5 जुलाई 2024 को संपन्न हुए संबंधन और नव शिक्षण कार्यक्रम समिति की बैठक, विभिन्न स्नातकोत्तर विभागों द्वारा प्रस्तावित सर्टिफिकेट/डिप्लोमा कोर्स, बीसीए, बीबीए, बीएससी (आईटी), बीएससी(कंप्यूटर साइंस) को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुसार स्ववित्तपोषित मोड चलाने हेतु निमावली और बीसीए, बीबीएम,बीएससी(आईटी), बीबीए, बीएससी (बायोटेक्नोलॉजी) तथा एमबीए के पाठ्यक्रम का अनुमोदन किया गया। वोकेशनल कोर्स (स्ववित्तपोषित मोड) के लिए सेंट्रल मैनेजमेंट बोर्ड पुनः बनाने के प्रस्ताव तथा बौद्ध अध्ययन विभाग को मानविकी से सामाजिक विज्ञान संकाय में स्थांतरित करने के लिए गठित समिति के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।महिला अध्ययन विभाग का नाम बदलकर जेंडर अध्ययन विभाग करने के प्रस्ताव का भी अनुमोदन किया गया। इस बैठक में मगध विश्वविद्यालय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) विभाग खोलने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। कुलपति प्रो एसपी शाही ने बताया कि बिहार में मगध विश्वविद्यालय प्रथम विश्वविद्यालय है, जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI) की पढ़ाई शुरू की जा रही है। इस पाठ्यक्रम के शुरू होने से विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे रोजगारोन्मुख विषय की पढ़ाई का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि मैंने माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से मिलकर विश्वविद्यालय की वर्तमान प्रगति से अवगत कराया। माननीय मुख्यमंत्री जी ने मदद का असश्वासन दिया, जिससे मगध विश्वविद्यालय के पुरातन गरिमा वापस लौट सके। कुलपति महोदय ने कहा कि सभी शिक्षकों को विश्वविद्यालय में प्रातः 10 बजे से 5 तक रहे, ताकि विभाग में सुचारू रूप से पठन-पाठन हो सके। बैठक में प्रतिकुलपति प्रो बीआरके सिन्हा, कुलसचिव डॉ विपिन कुमार, छात्र अधिष्ठाता डॉ ब्रजेश कुमार राय, सामाजिक विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो आरएस जमुआर, शिक्षा संकाय के संकायाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह, विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो वीरेंद्र कुमार,वाणिज्य संकायाध्यक्ष डॉ खुर्शीद अहमद खान, सीसीडीसी डॉ संजय तिवारी, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं प्रभारी, महाविद्यालयों के प्राचार्य प्रो शमशुल इस्लाम, डॉ दीपक कुमार, डॉ अरुण रजक, डॉ वेद प्रकाश चतुर्वेदी, डॉ सुधीर कुमार मिश्रा, डॉ मेघन प्रसाद, डॉ अनिल पासवान, डॉ अनिल कुमार, डॉ नरेंद्र प्रसाद सिंह उपस्थित हुए। कुलसचिव डॉ विपिन कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि कुलपति प्रो एसपी शाही और विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों के साथ मिलकर मगध विश्वविद्यालय की खोई हुई पुरातन गरिमा को वापस दिलाने का प्रयास करेंगे।इस बैठक से पूर्व शिक्षकों का महाविद्यालय से महाविद्यालय, महाविद्यालय से स्नाकोत्तर विभाग, स्नातकोत्तर विभाग से महाविद्यालय तथा प्राचार्यों का स्थानांतरण,जो पूर्व में प्रशासनिक दृष्टिकोण से किया गया था, स्थानांतरण समिति के द्वारा अनुमोदन किया गया।