रक्सौल में एयरपोर्ट बनाने की दिशा में कवायद जल्द होगी शुरू
रक्सौल, पूर्वी चंपारण
मोतिहारी समाहरणालय में केंद्र सरकार के एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के साथ स्थानीय सांसद डॉ सजंय जायसवाल की बैठक हुई।
सांसद डॉ सजंय जायसवाल ने बताया कि 8 वर्षों से लगातार प्रयास के बाद इस वर्ष 20 फरवरी को माननीय मुख्यमंत्री जी ने भूमि अधिग्रहण करने का आदेश निर्गत किया।
उन्होंने बताया कि बिगत समय में जिस जमीन का अधिग्रहण हो रहा था आज उसका एक हिस्सा रक्सौल बाईपास में आ चुका है। इसलिए बैठक में तय हुआ कि हम पश्चिम की दिशा में नदी की तरफ जमीन अधिग्रहण बढ़ाएंगे।
सांसद ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया को तीन हफ्ते का हमलोगों ने समय दिया।
तीन हप्ते बाद नए नक्शे के साथ एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया अगस्त के पहले हफ्ते में बैठक में उपस्थित हों।