Tuesday, March 25, 2025
HomeUncategorizedभारत का श्रीलंका दौरा 26 जुलाई से शुरू

भारत का श्रीलंका दौरा 26 जुलाई से शुरू

डेस्क।भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले टी20 और वनडे सीरीज के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। बीसीसीआई ने गुरुवार को टी20 और वनडे सीरीज के शेड्यूल की घोषणा की। सीरीज की शुरुआत 26 जुलाई सेहोगी। पहला टी20 मैच 26 जुलाई को पल्ले केले में खेला जाएगा। टी20 सीरीज के सभी मैच इसी मैदान पर खेले जाएंगे। भारत श्रीलंका के दौरे पर तीन टी20 और इतने ही वनडे मैच खेलेगा। भारतीय टीम के नवनियुक्त मुख्य कोच गौतम गंभीर इस दौरे के साथ अपने कार्यकाल की शुरुआत करेंगे।वनडे सीरीज की शुरुआत 1 अगस्त सेकोलंबो मेंहोगी। भारत इस समय जिम्बाब्वेमेंद्विपक्षीय सीरीज खेल रहा है। जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज मेंखेल रहेज्यादातर खिलाड़ियों के श्रीलंका दौरे पर रहने की उम्मीद है। श्रीलंका के खिलाफ पहला टी20 26 जुलाई, दूसरा 27 जुलाई और तीसरा मैच 29 जुलाई को खेला जाएगा। वहीं वनडे सीरीज का पहला मैच 1 अगस्त को होगा। दूसरा मैच 4 अगस्त और आखिरी वनडे 7 अगस्त को खेला जाएगा। टी20 सीरीज के सभी मैच पल्लेकेले में, जबकि वनडे सीरीज के सभी मैच कोलंबो में होंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular