Friday, March 21, 2025
HomeUncategorizedअनुग्रह मेमोरियल महाविद्यालय,गया में सत्येंद्रबाबू की जयंती मनाई गयी।

अनुग्रह मेमोरियल महाविद्यालय,गया में सत्येंद्रबाबू की जयंती मनाई गयी।

गया।अनुग्रह मेमोरियल महाविद्यालय, गया के सत्येंद्र नारायण सिन्हा भवन (शिक्षा विभाग) में भारत के स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिज्ञ, सांसद,  राज्य के मुख्यमंत्री एवम् शिक्षा मंत्री रहे “स्वर्गीय सत्येंद्र नारायण सिन्हा”जी की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सत्येंद्र बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवम् पुष्पांजलि  कर किया गया। तत्पश्चात् उनके महान व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य  डॉ अनंत कुमार सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि सत्येंद्र बाबू ने बिहार के विकास में अग्रणी भूमिका निभाई। इनको छोटे साहब के नाम से भी जाना जाता है। इन्होंने शिक्षा मंत्री के रूप में शैक्षणिक सुधार किया तथा साथ ही मगध विश्वविद्यालय की स्थापना भी की। इस अवसर पर डॉ  पार्थसारथी सह – प्राध्यापक इतिहास विभाग, डॉअमरितेंदु घोषाल सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी विभाग, डॉ श्वेता सिंह, सहायक प्राध्यापिका दर्शनशास्त्र विभाग,डॉ विजय कुमार पाण्डेय,शिक्षा विभाग, श्री राजेश रंजन कुमार सिंह, लायब्रेरियन,श्री मुकेश कुमार शिक्षा विभाग इत्यादि  उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular