परैया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आए ग्राम मरहा में दिन शुक्रवार को वज्रपात के चपेट में आने सें 12 वर्षीए लड़का का हुआ मौत,मृतक के परिजन टुन्नी मांझी ने बताया की लगभग 4 बजे वर्षा हो रही थी उसी दरमियान मेरा पुत्र रोहित कुमार बधार में गया था उसी समय बहुत जोर सें वज्रपात (ठंका ) ठंकी उसी में के चपेट में बच्चा पकड़ा गया गॉव के बच्चे के द्वारा मृतक के माता पिता को खबर मिली खबर सुनकर पैरो तले सें जमीन खिसक गई मृत्यु की सुचना परैया थाना अध्यक्ष एवं गुरारू प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को मोबाईल के माध्यम सें दिया गया सुचना पा कर परैया थाना के थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने अपने थाना के एस.आई मोहम्मद इम्तेयाज एवं ए.एस.आई बसंत कुमार श्रीवास्तव को घटना स्थल पर भेजे,घटना स्थल पर पहुंचा तो यह घटना सत्य पाया जिसकी पुष्टि कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गया अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल में भेज दिया गया बाकि का प्रक्रिया फर्दव्यान आने की बाद की जाएगी मुखिया सुरेंद्र यादव के द्वारा कबीर आंतोष्ठी के तहत मिलने वाले लाभ को तीन हजार रुपये की राशि मृतक परिवार को दी गई /