परैया प्रखण्ड में आज प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के उपस्थिति में परैया खुर्द के मुखिया सुनील कुमार द्वारा महादलित टोला में नाली निर्माण कार्य हुआ शुरू ग्रामीणों द्वारा बताया गया बहुत दिन सें नाली का समस्या को झेल रहे थे लेकिन इस दलित टोला समझकर किसी ने समस्या को दूर नहीं किया लेकिन अब लोगो के दिल आस जागी है की नाली का समस्या परैया खुर्द के मुखिया सुनील कुमार ने दूर कर देंगे / नाली निर्माण कार्य के शुभारम्भ जे.सें.बी लाकर कर शुरू किया गया इस शुभ कार्य के समय प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी एवं अंचला पदाधिकारी केशव किशोर, परैया थाना के एस.आई प्रमोद कुमार,सरपंच धर्मेंद्र कुमार के साथ – साथ समस्त ग्रामीण मौजूद रहे /