Saturday, January 18, 2025
HomeUncategorizedमहादलित टोला में मुखिया द्वारा किया गया नाली निर्माण का कार्य शुरू

महादलित टोला में मुखिया द्वारा किया गया नाली निर्माण का कार्य शुरू



परैया प्रखण्ड में आज प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के उपस्थिति में परैया खुर्द के मुखिया सुनील कुमार द्वारा महादलित टोला में नाली निर्माण कार्य हुआ शुरू ग्रामीणों द्वारा बताया गया बहुत दिन सें नाली का समस्या को झेल रहे थे लेकिन इस दलित टोला समझकर किसी ने समस्या को दूर नहीं किया लेकिन अब लोगो के दिल आस जागी है की नाली का समस्या परैया खुर्द के मुखिया सुनील कुमार ने दूर कर देंगे / नाली निर्माण कार्य के शुभारम्भ जे.सें.बी लाकर कर शुरू किया गया इस शुभ कार्य के समय प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी एवं अंचला पदाधिकारी केशव किशोर, परैया थाना के एस.आई प्रमोद कुमार,सरपंच धर्मेंद्र कुमार के साथ – साथ समस्त ग्रामीण मौजूद रहे /

RELATED ARTICLES

Most Popular