Sunday, February 16, 2025
HomeUncategorizedअज्ञात चोरो ने घर में रखा गहना - जवेरात चुराकर हुआ फरार,थाना...

अज्ञात चोरो ने घर में रखा गहना – जवेरात चुराकर हुआ फरार,थाना में प्राथमिकी दर्ज /



संवाददाता :- प्रेम कुमार परैया

परैया थाना क्षेत्र के पहरा पंचायत के ग्राम ताती में बीती रात शनिवार को अज्ञात चोरों ने क्या चोरी,ताप्ती निवासी सुदर्शन यादव ने बताया कि रात के समय था हम लोग सभी परिवार घर में सोए हुए थे जब सुबह हुआ तो देखा कि घर में रखा सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है उसके बाद घर के अंदर जाकर देखा तो पाया कि बक्सा तोड़कर उसमें रखा सोना के नथिया, चांदी का पायल,चांदी का लॉकेट,सोने के बाली एवं 2000/:-(दो हजार रुपये ) सब चोरी हो गया है चोरी की सुचना परैया थाना के थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार को लिखित आवेदन के रूप में दिन रविवार को सुबह में दिया आवेदन पाकर परैया थाना के थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने इस मामला को जांच – पड़ताल करने के उपरांत कानून कार्रवाई करने की अस्वासन दिया /

RELATED ARTICLES

Most Popular