बेलागंज। एसएसपी आशीष कुमार भारती ने सोमवार को चन्दौती थाना क्षेत्र में कंडी नवादा टीओपी का विधिवत उद्घाटन फीता काट कर की।वैदिक मंत्रोच्चार के बीच टीओपी के शुभारंभ के मौके पर एसएसपी ने उस स्थल पर अमरुद पौधारोपण किया। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अनवर जावेद अंसारी, डीएसपी लाॅ एन्ड आर्डर खुर्शीद आलम और अन्य पुलिस अधिकारी शामिल हुए।मौके पर कहा कि कंडी नवादा में टीओपी के स्थापना का मकसद है कि आए दिन क्षेत्र में होने वाले अपराध पर अंकुश लगाने के साथ हीं दिवा-संध्या और रात्रि गश्त अवैध शराब एवं खनन, जुआरियों के गिरोह पर नियंत्रण रखना है।टीओपी के माध्यम से गिरफ्तारी वारंट,कुर्की वारंट का भी निष्पादन किया जाएगा। टीओपी में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी और डायल112के साथ बाइक सवार जवान हमेशा मुस्तैद रहेगें और आपातकालीन परिस्थितियों में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेगें। टीओपी के पुलिस पदाधिकारी और जवान पब्लिक को जाने और पब्लिक पुलिस को समझें अभियान के तहत क्षेत्र के आम जनता से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का निराकरण करने, क्षेत्र में घरों का सर्वेक्षण और सत्यापन करेगें। उद्घाटन कार्यक्रम में प्रशिक्षु डीएसपी सह चंदौती थानाध्यक्ष फैज आजम सबा, सर्किल इंस्पेक्टर रामवचन राम और काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए।