Friday, January 3, 2025
HomeUncategorizedगर्भपात को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने की टिप्‍पणी, बोले- महिला की...

गर्भपात को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने की टिप्‍पणी, बोले- महिला की सहमति सर्वोच्च



इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा कि यह एक महिला के निर्णय पर निर्भर करेगा कि उसे अपना गर्भपात करना है, अथवा नहीं। यह किसी और को नहीं, बल्कि उसे ही तय करना है। यह मुख्य रूप से दैहिक स्वतंत्रता के स्वीकृत विचार पर आधारित है।यहां महिला की सहमति सर्वोच्च है। दुष्कर्म पीड़िता 15 वर्षीय नाबालिग को यह स्वयं निर्णय करना होगा कि वह गर्भधारण रखना चाहती है अथवा गर्भपात कराना चाहती है।इस टिप्पणी के साथ न्यायमूर्ति शेखर बी. सर्राफ और न्यायमूर्ति मंजीव शुक्ला की खंडपीठ ने पीड़िता और उसके माता-पिता से परामर्श के बाद 32 सप्ताह का गर्भ समाप्त करने से जुड़े जोखिमों पर विचार कर गर्भावस्था जारी रखने की अनुमति दे दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular