बेलागंज।थाना पुलिस के 112डायल विंग के जवानों ने गुरुवार की देर रात एनएच 22 किनारे से 40 वर्षीय एक व्यक्ति की लाश बरामद किया है। पुलिस द्वारा बरामद शव को देखने से लग रहा था कि इसकी मौत किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हो गई।लेकिन मृतक के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग कर रहे है।फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार,रात लगभग एक बजे डायल 112को सूचना मिली कि क्षेत्र के पाली गांव के पास एनएच 22 किनारे पश्चिम एक व्यक्ति का शव है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराई। मृतक बलजोरी विगहा का मुकेश कुमार पिता राजनाथ यादव बताया गया है।परिजनों ने बताया कि मुकेश ट्रक पर सहायक चालक का काम करता था।वह गुरुवार की सुबह 9 बजे ट्रक पर जाने की बात कहकर घर से निकला था और रात में सड़क किनारे संदेहास्पद स्थिति में उसका लाश बरामद होना आशंका को जन्म देती है।वहीं प्रथमदृष्टया लाश को देखने से प्रतीत होता है कि मुकेश की मौत संभवतः रोड एक्सीडेंट में हुई है।