Friday, January 3, 2025
HomeUncategorizedसोलरा पंचायत के ग्राम झिकटिया में मधुमक्खी पालन

सोलरा पंचायत के ग्राम झिकटिया में मधुमक्खी पालन



संवाददाता :- प्रेम कुमार

परैया । स्थानीय प्रखण्ड के सोलरा पंचायत के ग्राम झिकटिया में किसानो द्वारा किया जा मधुमखी पालन किसान रविंद्र कुमार द्वारा बताया गया कि मैं बहुत दिनों से मधुमक्खी पालन करते आ रहा हूं और वह यह भी बताया कि मधुमक्खी से जो मध्य में प्राप्त होता है वह अन्य को आयुर्वेदिक दवा के रूप में काम आता है मधुमक्खी पालन करना बहुत ही आसान एवं सरल है इस सें अपना पैसा भी कमाई कर सकता है जब अधिक मात्रा में फूल पाया जाता है तो उस पर बैठकर फूल के रस चूसकर मध बनाता है औऱ अगर फूल कि मात्रा नहीं मिलता है तो उसे भोजन के लिए चीनी का रस या चना के सतु देना पड़ता है जिसे खाकर मधु मक्खी अपना मध बनाता है /

RELATED ARTICLES

Most Popular