हूक से लटका मिला महिला के शव के बाद पिता ने दर्ज कराया प्राथमिकी, जांच में जुटी पुलिस

कोंच। आंती थाना क्षेत्र के भाम गांव में बीते दिनों महिला की हूक से लटका शव मिला उसके बाद रविवार को पिता के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने का मामला प्रकाश में आया है। रफीगंज थाना क्षेत्र के मुंजाडी गांव निवासी वादी पिता धुरी दास ने उल्लेख किया है कि मेरी पुत्री सुनीता देवी की शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ आंती थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भाम में कामता दास के बड़े पुत्र प्रदीप दास उर्फ तेजू के साथ अप्रैल 2017 में हुई थी। मेरी पुत्री के दो पुत्री सगुना कुमारी उम्र 5 वर्ष एवं परी कुमारी उम्र 2 वर्ष है। मैं अपने दामाद प्रदीप दास को अक्सर किसी काम में मदद किया करता था। कुछ दिन पहले मेरी बेटी ऑटो लेने को लेकर फोन पर बताई थी कि प्रदीप दास को ऑटो लेना है। बीते 24 जुलाई की सुबह फोन आया कि आपकी बेटी सुनीता देवी ने पंखे के हुक में दुपट्टा लगाकर आत्म हत्या कर लिया है। तब हम सभी परिवार रोते बिलखते अपने बेटी के ससुराल ग्राम भाम पहुंचे तो देखा कि वहां पर पुलिस जाकर जांच पड़ताल कर रही है। फिर मैं अपने पुत्री सुनीता देवी के शव को अपने परिजन के साथ पोस्टमार्टम हेतु पुलिस के साथ मेडिकल कॉलेज गया ले गए। तत्पश्चात शव को दाह संस्कार करने के लिए सौंप दिया गया। इस संबंध में आंती एसएचओ अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान जारी है।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here