Sunday, December 14, 2025
HomeUncategorizedबबलू यादव के घर पर हुई चोरी मामला दर्ज

बबलू यादव के घर पर हुई चोरी मामला दर्ज



संवाददाता :- प्रेम कुमार

परैया। स्थानीय थाना क्षेत्र अन्तर्गत आए पंचायत सोलरा गाँव में दिन रविवार  को चोरी का मामला प्रकाश में आया है सोलरा निवासी बबलू यादव ने बताया की बीती रात को रविवार को अज्ञात चोरो को द्वारा घर में रखा दो लाख नगद पैसा एवं  जेवरात चोरी हो गई जिसकी सुचना परैया थाना में आपत्कालीन सेवा 112 पर फ़ोन किया घटना स्थल पर 112 के द्वारा जांच किया गया तो उन्होंने पाया कि घर के समान कुछ ईधर – उधर पड़ा है उसके बाद परैया थाना में लिखित आवेदन देने कि बात कही  बबलू यादव ने परैया थाना में लिखित आवेदन दिया है  /

Most Popular

error: Content is protected !!