आयुर्वेद कॉलेज के विकास के लिए हर संभव सहायता का दिया आश्वासन
गया। स्वामी राधवेंद्राचार्य त्रिदंडी आयुर्वेद महाविद्यालय सह चिकित्सालय, करजरा में महाविद्यालय के सचिव पूज्य श्री स्वामी वेंकटेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज एवं प्रबंधन समिति द्वारा सत्र 2023-24 में नामांकित 21 विद्यार्थियों को बेहतर एवं आधुनिक शिक्षा के लिए निःशुल्क टेबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहकारिता, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार के कर कमलों द्वारा विद्यार्थियों के बीच टेबलेट का वितरण किया गया।मंत्री ने महाविद्यालय के इस निर्णय को बहुत सराहा।साथ ही महाविद्यालय द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में की जा रही चिकित्सकीय सेवा की भी सराहना की । शिक्षा के क्षेत्र में महाविद्यालय द्वारा किए जा रहे आधुनिकीकरण अवगत हुए । पूज्य स्वामी जी ने महाविद्यालय के 45 वर्षों का इतिहास मंत्री जी के साथ साझा किया।साथ ही महाविद्यालय में 100 से अधिक प्रजातियों के नये औषधीय पौधों के रोपे जाने की चर्चा की।मंत्री ने महाविद्यालय एवं संलग्न चिकित्सालय के विकास में हर संभव मदद करने का आवासन भी दिया।अंत में पूज्य स्वामी जी ने सभा में उपस्थित सभी लोगों को अपना आशीर्वचन दिया।कार्यक्रम में शासकीय निकाय के अध्यक्ष शिव कैलाश डालमिया , सदस्य डॉ कौशलेंद्र प्रताप सिंह,अनूप केडिया, प्रदुम्न सिंह,महाविद्यालय के निदेशक डॉ वशिष्ठ पांडेय, प्राचार्य डॉ राजीव लोचन दास सहित अन्य शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।