एयरटेल ऑफिस के एक कर्मी से 14 लाख की लूट,मारी गोली एक घायल।
शेरघाटी।थाना के महज सौ मीटर की दूरी पर शहर के वेलकम होटल के समीप एयरटेल ऑफिस के एक कर्मी से बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े 14 लाख पाच हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम देते हुए छीना झपटी में गोली मारकर घायल कर दिया है। बदमाशों ने दो गोली हवाई फायरिंग करते हुए लोगो मे भय दिखाकर मोटरसाइकिल छोड़ जीटी रोड पर डोभी की ओर माया बस में सवार होकर भाग भागने की कोशिश की।
इधर घायल युवक को स्थानी दुकानदारों के सहयोग से आनन फानन में शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही इलाज कर रहे चिकित्सा कर्मचारियों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। जहा उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक घायल युवक की पहचान शेरघाटी शहर के बसंत बाग निवासी हरिद्वार प्रसाद के पुत्र विभु कुमार के रूप में किया गया है।
इस संबंध में घायल युवक विभु कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं एयरटेल कंपनी के ऑफिस में मैनेज के पद पर काम करता था रोज की तरह आज मैं एयरटेल ऑफिस का पैसा जमा करने के लिए बैंक जा रहा था उसी वक्त ऑफिस के निकट काला रंग का पल्सर मोटरसाइकिल से तीन व्यक्ति हेलमेट लगाकर आया और बंदूक सटाकर पैसा की थैली को छिनने का प्रयास किया तो उसका विरोध करने पर बदमाशों ने अचानक पेट मे गोली मार कर घायल कर दिया है और पैसा की थैली को छीन कर गोली चलाते हुए भाग गए।
इस घटना की जानकारी शेरघाटी पुलिस को मिली तो अपने दलबल के साथ पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुची और जानकारी लेते हुए डोभी पुलिस को एलर्ट किया और डोभी पुलिस ने बस स्टैंड के समीप पहुंची और माया बस के कन्डेक्टर से बदमाशों के बारे में पूछताछ किया उसके कुछ मिनटों में ही शेरघाटी पुलिस वहा पहुंची और भाग रहे बदमाशों को शेरघाटी थाने के एसआइ संतोष राम ने हिम्मत दिखाते हुए लगभग एक किलोमीटर दौड़ाते हुए दोनों बदमाशों को एक देशी कट्टा और पैसा का थैली समेत गिरफ्तार किया है। दोनो बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है। इस संबंध में पुलिस अभी कुछ भी बताने से इनकार कर रही।
Piyara Bihar