संवाददाता :- प्रेम कुमार
परैया थाना में प्रत्येक शनिवार को जमीनी विवाद निष्पादन हेतु लगाया जाता है जनता दरवार परैया थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार एवं अंचला अधिकारी केशव किशोर के उपस्थिति में कुल पाँच मामला सामने आया जिसका विवरण इस प्रकार सें है (1) हसपुरा (2) कस्थूआ (3) प्राणपुर (4) इनरपुर एवं (5) कोशडिहरा पाँच मामला आया जिसमे पाँचो मामला निष्पदान किया गया /