परैया प्रखण्ड सें सटे डाकबांग्ला परिसर में दिन सोमवार को पंच एवं सरपंचो ने कि एक समीक्षा बैठक जिसमे मुख्य रूप सें छः सूत्री मांग को रखी सरपंच संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष सतीश कुमार यादव ने बताया कि पंच एवं सरपंचो कि सह- सहमति सें एक बैठक कि गई जिसमे पंच एवं सरपंचो कि सहमति छः सूत्री मांगो को लेकर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को लिखित रूप में एक ज्ञापन दी गई जिसमे मुख्य रूप सें छः सूत्री मांग है इस बैठक में पूर्व सरपंच एवं वर्तमान पंच ,सरपंच मौजूद रहे /
संवाददाता :- प्रेम कुमार