संवाददाता :- प्रेम कुमार
परैया प्रखण्ड के अन्तर्गत आए परैया खुर्द पंचायत के शिव भक्तो ने दिन मंगलवार को परैया स्थित माँ दुर्गा देवी के मंदिर में पूजा अर्चना कर बाबा धाम के लिए हुए रवाना शिव भक्त आनन्द प्रजापत ने बताया कि हमलोग साल श्रावनी मेला के अवसर परैया खुर्द सें लग भग 20 सें 25 शिव भक्त बाबा धाम श्रद्धा के साथ के साथ जल चढ़ाते है बोल – बम जाते समय राजेश यादव,सुनील यादव,तेतर मांझी,मतिया देवी,धन्यजय चौधरी,जुगनू मांझी,सरोज देवी,रौकी कुमार,निरहुआ कुमार,चीकू कुमार, विशाल कुमार,सहित अन्य लोग रवाना हुए /
संवाददाता :- प्रेम कुमार