वजीरगंज में बंद घर से साढ़े सात लाख की चोरी
घर बंद कर गृहस्वामी गये थे अपने पैतृक गांव, धान रोपनी के बाद लौटे तो देखा चोरी हो गई है

वज़ीरगंज | वजीरगंज  थाना क्षेत्र अंतर्गत् पुनावां में एक बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया और साढ़े सात लाख से उपर की चोरी कर ली। पीड़ित गृहस्वामी नौलेश मिस्त्री ने बताया कि वे धान रोपनी के लिये अपने पैतृक गांव कोल्हना गये हुए थे और जब सोमवार की सुबह घर आये तो मुख्य दरवाजा खुला देखकर चोरी होने की बात पता चली। उसके बाद घर के अंदर जाकर देखा तो सभी कमरों एवं बक्सा का ताला टूटा हुआ था एवं ढ़ाई लाख रूपये नकदी समेत सोने – चांदी के जेवर चोरी हो गये, जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रूपये होगी। वहीं मकान में एक किरायेदार सेल्वे निवासी नविन सिंह रहते हैं उनके कमरे को भी चोरों ने खंगाल दिया है एवं चोरी की। नविन सिंह ने बताया कि मेरी पत्नी का लगभग तीन लाख रूपये का जेवर चोरी हो गया। चोर इतने शातिर थे कि नकली जेवर को छोड़ दिया तथा असली सोने – चांदी के जेवर लेकर चले गये। इस संबंध में स्थानीय थाना को आवेदन के माध्यम से लिखित रूप से सूचित किया गया है एवं पुलिस बल ने घर आकर चोरी का जायजा भी लिया है।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here