गुरारू ।गुरुवार की सुबह 15 अगस्त को स्कूल में झंडोत्तोलन के लिए जा रहे बच्चों से भरा ऑटो रौना रेलवे गुमटी सड़क पर पलट जाने से कई बच्चे धायल हो गये। आसपास के लोगों के मदद से बच्चों का जान बचाया सका। गौरतलब है कि रौना रेलवे गुमटी पर पिछले कई वर्षों से रेलवे द्वारा ओवर ब्रिज बनाया जा रहा है।ब्रिज बनाए जाने के दौरान ब्रिज के नीचे पूर्व से बनी सड़क को उक्त ब्रिज के संवेदक द्वारा लापरवाही से सड़क को गढ़ों में तब्दील कर दिया गया है। इस लापरवाही से हमेशा दुर्घटनाऐं होती रह रही हैं परन्तु कोई देखने वाला नहीं है। इस संबंध में जदयू नेता शंभू सिंह एवं राजद नेता मंटु यादव ने रेलवे के पदाधिकारियों से हस्तक्षेप करते हुए पुल के नीचे तत्काल सड़क बनाने का मांग किया है अन्यथा आंदोलन करने की चेतावनी दिया है।