Tuesday, January 14, 2025
HomeUncategorizedझाझा प्रखंड में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की बैठक की गई

झाझा प्रखंड में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की बैठक की गई

जमुई।जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के तत्वावधान में आज स्थानीय झाझा प्रखंड अंतर्गत ताराकुरा गांव के सामुदायिक भवन में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्राधिकार के सचिव श्री राकेश कुमार के निर्देश पर पैनल अधिवक्ता श्री अशोक प्रसाद केसरी एवं पीएलवी श्री अविनाश कुमार पांडे के द्वारा किया गया। जागरूकता शिविर का विषय गरीबी उन्मूलन हेतु नालसा की योजना थी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पैनल अधिवक्ता ने कहा की वर्तमान युग में भी गरीबों की समस्या हमारे देश में अभी व्याप्त है। बहुत सारे परिवार गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवन यापन कर रहे हैं। इनके जीवन में सुधार लाने एवं गरीबों को दूर करने के लिए सरकार द्वारा कई योजना चलाई जा रही है इसकी जानकारी लोगों तक पहुंचाई जानी जरूरी है जिससे वे इसका लाभ उठा सके। उन्होंने राज्य एवं केंद्र द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को बताया जिससे उनके जीवन में सुधार आ सकता है। सरकार की खादय सुरक्षा योजना प्रधानमंत्री आवास योजना मनरेगा श्रम गारंटी योजना कौशल विकास योजना मुद्रा लोन योजना आयुष्मान कार्ड के विषय में लोगों को विस्तार पूर्वक बताया जिसका लाभ प्राप्त कर वे अपने जीवन स्तर में सुधार ला सकते हैं। इसके अतिरिक्त विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत चलाई जा रही निशुल्क विधिक सेवा के विषय में भी लोगों को जानकारी दी गई। आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत जिसका आयोजन 14 सितंबर को किया जाना है उसके विषय में भी उन्होंने जनसमूह को विस्तार से अवगत कराया एवं उसका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में ग्राम की मुखिया श्रीमती सुमित्रा देवी एवं सरपंच श्री नवीन यादव की अतिरिक्त कई ग्रामीण उपस्थित थे।

जमुई से सदानंद कुमार

RELATED ARTICLES

Most Popular