मृतक के परिजनों सें मिले भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष

परैया ।परैया थाना के ग्राम ऊपरहुली निवासी मृतक राजेश पासवान के परिजनों सें मिले भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाती के जिला अध्यक्ष सह :- विश्वसूत्री सदस्य देवानंदन पासवान उन्होंने बताया कि इस तहर घटनाए जो घट रही हैं जिस सें अपराधियों का मनोबल उच्चा हो रहा हैं उन्होंने स्थानिए पुलिस पदाधिकारी एवं वरिए पदाधिकारी सें अपील कि हैं कि उस अपराधी को अपने हिरासत में लेकर कठोर सें कठोर सज्जा दी जाए जिस सें आगे चलकर इस तरह कि घटनाए नहीं घटे औऱ उन्होंने मृतक के परिजनों को यह भी आश्वाशन दिया कि अपने ओर सें बजबातः अपने लेटर पैड पर लिखकर पुलिस प्रशाशन एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओ सें मृतक के परिजनों के लिए दस लाख कि मुयाब्ज़ा,घर में एक परिवार का नौकरी के साथ – साथ उनके परिवार वालो सुरक्षा कि बात कही हैं क्योंकि इस दर्दनाक घटना के बाद उसके घर वालो में दहसत बना हुआ हैं इस दु:खत समय के साथ भाजपा मण्डल अध्यक्ष संजय सिंह,पूर्व मण्डल अध्यक्ष  सह वर्त्तमान अनुसूचित मुर्चा के जिला उपा – अध्यक्ष चंदेश्वर माँझी,परैया खुर्द पंचायत के मुखिया  सह भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्य समिति :- सुनील कुमार,जिला सचिव संतोष पासवान,जितेन्द्र पासवान,(भाजपा सदस्य )नें शोक व्यक्त किया /

संवाददाता – प्रेम कुमार

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here