वजीरगंज में प्रिंस के घर पहुंचे विधानसभा पूर्व प्रत्याशी, दिलाया न्याय का भरोसा

वजीरगंज । नवोदय विद्यालय के छात्र प्रिंस कुमार की निर्मम हत्या पर अबतक कोई गिरफ्तारी नहीं होने पर खेद प्रकट करते हुए बुधवार को वजीरगंज विधानसभा पूर्व प्रत्याशी चितरंजन कुमार उर्फ चिंटु भईया ने उसके परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया। चिंटु भईया ने कहा कि अनुसंधान में जुटे गया एसपी से मिलकर अब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने और इस दिशा में चल रहे कानूनी प्रयासों की जानकारी ली जायगी। वहीं वरीय नेताओं से अपील करते हुए कहा है कि आप पीड़ित परिवार का सहयोग करें ताकि हत्यारों की गिरफ्तारी हो सके। छात्र की निर्मम हत्या पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए पिं्रस के पिता दिनेश मिस्त्री एवं अन्य परिजनों को उनके संघर्ष में हमेशा साथ देने का भरोसा दिलाया। चिंटु भईया ने कहा कि इस मामले में स्थानीय नेताओं को भी संज्ञान लेना चाहिये एवं न्याय की मांग को विधानसभा एवं लोकसभा तक पहुंचाने की जरूरत है, ताकि भविष्य में देश के ऐसे उत्कृष्ट विद्यालयों में हमारे बच्चे सुरक्षित रहकर शिक्षा ग्रहण कर सकें। उन्होंने परिजन से हाईकोर्ट जाकर अपील दायर करने को भी कहा, ताकि न्याय तंत्र उनका साथ दे सके।

वजीरगंज के बभंडिह में बुधवार को प्रिंस के परिजन से मिलकर बात करते विद्यानसभा पूर्व प्रत्याशी चितरंजन कुमार उर्फ चिंटु भईया

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here