परैया प्रखण्ड मुख्यालय स्थित किसान भवन सभागार में दिन शुक्रवार को पंचायत समिति की बैठक प्रखण्ड प्रमुख जितेंद्र नारायण के अध्यक्षता में आयोजित की गई इस बैठक का मुख्य अतिथि के रूप में गुरुआ विधानसभा के माननीय विधायक श्री विनय कुमार थे बैठक में प्रखण्ड स्तरीय विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई (1) स्वास्थ्य विभाग:- जनप्रतिनिधियों के द्वारा स्वास्थ्य प्रबंधक विजय कुमार पर लापरवाही का लगाया आरोप एवं साथ ही साथ सह समय से अस्पताल में ना आने का बहुत बड़ा नुक्सा है साथ ही साथ परैया में जितने भी अवैध रूप से क्लिनिक चल रहा है उस पर चिकित्सा पदाधिकारी ज्ञानी गौरव द्वारा अभिलम्ब ठोस कदम उठाने की जरूरत है(2) परैया थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार के ऊपर देर से आने पर उठा सवाल :- जनप्रतिनिधियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि परैया थाना अध्यक्ष हर बार पंचायत समिति की बैठक में आने में देर कर देते है साथ ही साथ यह भी बोले कि शराब माफिया सड़क पर निडर होकर घूम रहे हैं लेकिन एक भी शराब माफिया को पकड़ने का काम नहीं किया जा रहा है और पकड़ा उसे जा रहा है जो निर्दोष एवं कमजोर वर्ग से आते हैं शराब के कारण ही दिन प्रतिदिन हत्याएं,बलात्कार,चोरी लूटपाट बढ़ता जा रहा है लेकिन पुलिस कान में तेल डालकर सोए हुए हैं (3) प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी का लापारवाही :- जनप्रतिनिधियों का कहना है कि दिन प्रतिदिन शिक्षा का स्तर गिरते जा रहा है क्योंकि जिस समय सरकारी विद्यालय चलाई जाती है उसी समय प्राइवेट कोचिंग संस्थाएं भी चालू रहता है जिससे बच्चों का शिक्षा में बहुत बड़ा बाधा उत्पन्न हो रहा है प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे है यह सभी सवालों के साथ सभा की समाप्ति की गई इस बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी आई. एस. टिंवकल, अंचलापाधिकारी केशव किशोर, थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार, प्रखण्ड उप :- प्रमुख सुनीता पाण्डेय, प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी ज्ञानी गौरव, जनप्रतिनिधि :- परैया खुर्द पंचायत के मुखिया सुनील कुमार, अजमतगंज पंचायत के मुखिया सुनील शर्मा, करहट्टा मुखिया अनुरूदय मिश्रा, मांझीयामा पंचायत के महिला मुखिया संगीता देवी, पंचायत समिति:- सुजीत कुमार अकेला, कृष्णजीत कुमार, नन्हे यादव, समुद्रगुप्त, पंचायत समिति पति अजीत यादव उर्फ पूजा यादव, एवं पंचायत समिति पति रंजय कुमार दास रहे मौजूद /
संवाददाता :- प्रेम कुमार