काजी बिगहा में फैला डायरिया का प्रकोप पहुंची मेडिकल टीम

कोंच।काजी बिगहा गांव में डायरिया से 7 लोग आक्रांत हैं। जिसे जांच के लिए मेडिकल टीम रविवार को पहुंची। प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम काजी बिगहा में बीते तीन दिनों से डायरिया से लोग संक्रमित हैं और वे लोग निजी चिकित्सक के द्वारा इलाजरत हैं। डायरिया के बारे में जिला पार्षद प्रतिनिधि सत्येंद्र प्रजापति ने जब दूरभाष पर शनिवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सूचना देना चाहा तो उनका मोबाइल ऑफ रहा। जब दूसरे दिन फोन करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन उठाया मुनासिब नहीं समझा। उसके बाद इस बात की जानकारी बीडीओ बिपुल भारद्वाज एवं स्वास्थ्य प्रबंधक मो.वसीमुद्दीन को दी गई तो टीम मौके पर पहुंच कर इलाज में जुट गए हैं। नीरज कुमार उम्र 25 वर्ष, मिंटू कुमार उम्र 20 वर्ष, नीरज कुमार उम्र 14 वर्ष, सुमित्रा कुमारी उम्र 16 वर्ष, पुष्पा कुमारी उम्र 18 वर्ष, नाजमा खातून उम्र 30 वर्ष, रिंकी कुमारी उम्र 7 वर्ष इलाजरत हैं और सभी का इलाज निजी चिकित्सक के द्वारा जारी है। वहीं, उक्त स्थल पर जिला पार्षद प्रतिनिधि सत्येंद्र प्रजापति के अलावा मेडिकल टीम में डॉ मनोज कुमार, श्यामदेव मंडल, रामानुज कुमार, रंजू कुमारी, संध्या कुमारी, चालक सुबोध कुमार, आशा फैसिलिटेटर लाल मुन्नी देवी, आशा रंजू कुमारी मौजूद थे।

डायरिया होने का क्या कारण है?कई कारन दस्त का कारण बनते हैं, जो आपके पाचन और खाद्य पदार्थों के अवशोषण के तरीक़ों को प्रभावित करता है। यदि आप अपने पाचन तंत्र में अधिक इलेक्ट्रोलाइट्स या अनवशोषित शर्करा बनाए रखते हैं, तो आपका मल अधिक पानी बनाए रखेगा। कई कारकों के कारण ऐसे परिवर्तन दिखायी दे सकते हैं।

डायरिया का उपचार – पर्याप्त पानी पीना और तरल पदार्थों का सेवन करना, ब्रैट डाइट (बनाना, चावल, एप्पल सॉस, टोस्ट) का सेवन करना, एंटी-डायरिया दवाएँ लेना, आराम करना और शरीर को आराम देना, डायरिया के दौरान और बाद में भी स्वच्छता और हाथ धोने का ध्यान रखना।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here