Thursday, December 11, 2025
HomeUncategorizedपरैया में एक दिवसीय सदस्यता कार्यशाला कि बैठक आयोजित हुई

परैया में एक दिवसीय सदस्यता कार्यशाला कि बैठक आयोजित हुई

परैया। प्रखण्ड के अजमतगंज पंचायत स्थित सहजानन्द कार्यालय में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले एकदिवसीय सदस्यता कार्यशाला अभियान कि बैठक कि गई यह बैठक भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष संजय सिंह के अध्यक्षता में बैठक आयोजित कि गई जिसका मुख्य अतिथि के रूप में बिहार प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रुपेश वर्मा एवं जिला उपाध्यक्ष सह सदस्यता प्रभारी डॉ :- अनुज कुमार थे बैठक का सुभारम्भ करने सें पहले डॉक्टर :- श्यामा प्रसाद मुख़र्जी एवं पंडित दीनदयाल के  चित्र पर पुष्पांजलि के बाद राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम के साथ बैठक का कार्य शुरू किया गया डॉ :- अनुज कुमार नें बताया कि इस बैठक में मुख्य रूप सें ज्यादा सें ज्यादा सदस्य जोड़ने के बातो पर चर्चा कि गई सदस्यता जोड़ने का काम प्रथम चरण 1 सितम्बर सें 25 सितम्बर तक 8800002024 पर मिस कॉल कर भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनेगे तथा द्वितीया चरण 1अक्टूबर सें 15 अक्टूबर तक प्राथमिक सदस्यता चलेगा एवं 1 नवम्बर सें 15 नवम्बर तक सक्रिय सदस्यता बनेगे अगर कोई व्यक्ति 25 दिनों के बाद भी छूट जाता हैं तो उसे जोड़ने के लिए फॉर्म का उपयोग किया जाऐगा इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता उपेंद्र सिंह, अनिल शर्मा, रामलखन सिंह,जयनन्दन शर्मा,विनोद शर्मा,सुजीत कुमार,मुकेश कुमार भदानी,संजय पाण्डेय,पप्पू पासवान,राघवेंद्र कुमार शर्मा,युवा कार्यकर्त्ता आयुष कुमार,राहुल कुमार चन्द्रवंशी,महिला मोर्चा अध्यक्ष  श्रीमती पुनिया देवी (वर्तमान वार्ड सदस्यसिया )एवं परैया खुर्द पंचायत के वर्तमान मुखिया सह भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यसमिति सदस्य (गुरुआ विधानसभा )के साथ – साथ कई लोग थे मौजूद /

संवाददाता :- प्रेम कुमार

Most Popular

error: Content is protected !!