घटना की निष्पक्ष जांच, दोषियों को सजा और निर्दोष को दोषमुक्त करे पुलिस– भाकपा माले
बेलागंज।भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने आज प्रखंड के लक्षण बिगहा में युवक हत्याकांड मामले में अपने पार्टी समर्थक को फंसाने का आरोप लगाते हुए बेलागंज बाजार में प्रतिवाद जुलूस निकाला।
जुलूस बेलहाड़ी मोड़ से निकलकर डाकबंगला होते हुए अस्पताल पहुंचा जहां सभा किया गया। सभा को भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य तारिक अनवर, प्रखंड सचिव सूर्य विलास पासवान, आइसा नेता मो. शेरजहां ने संबोधित किया।
सभा में तारिक अनवर ने कहा कि बेलागंज के लक्षण बिगहा में 20 अगस्त की रात मखदुमपुर के मकरपुर निवासी युवक की हत्या हो गई थी। घटना में शामिल दो व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया।
वहीं उन्होंने कहा कि प्राथमिकी में दुर्भावना से प्रेरित होकर प्राणपुर निवासी भाकपा माले समर्थक सुबोध कुमार को नामजद अभियुक्त बना दिया गया है। यह बिल्कुल निराधार है।
भाकपा माले इस नृशंस हत्या की निंदा करते हुए एसएसपी से घटना की निष्पक्ष जांच, दोषियों को सजा और निर्दोष को दोषमुक्त करने की मांग करता है।
वहीं सुबोध कुमार के पिता मुंद्रिका राम ने कहा की आवेदनकर्ता को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा साजिश के तहत उत्प्रेरित कर केस में नाम दर्ज कराया गया।
कार्यक्रम में भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य तारिक अनवर, प्रखंड सचिव सूर्य विलास पासवान, आइसा नेता मो. शेरजहां, चंदू राम, आनंदी मांझी, मुमताज आलम, मनोज कुमार, भुना देवी, मो. इम्तेयाज समेत दर्जनों लोग शामिल थे।