Friday, January 3, 2025
HomeUncategorizedपितृपक्ष मेले में टी स्टाॅल लगाकर नरनौलिय अग्रवाल संघ ने पिंडदानियों को...

पितृपक्ष मेले में टी स्टाॅल लगाकर नरनौलिय अग्रवाल संघ ने पिंडदानियों को पिलाई चाय




प्यारा बिहार

गया। पितृपक्ष मेले के दौरान विष्णुपद मंदिर के समीप बैद्यनाथ बैठक के पास नरनौलिय अग्रवाल संघ के द्वारा संचालित निशुल्क चाय एवं पेयजल सेवा शिविर का समापन मंगलवार को हो गया।
शिविर में अंतिम दिन तीर्थयात्रियों को चाय, कॉफी, बिस्किट, शुद्ध पेयजल फल आदि का वितरण कर अतिथियों का आदर सत्कार किया गया।

समापन समारोह को संबोधित करते हुए पुरुषोत्तम अग्रवाल ने कहा कि वर्ष 2011 से लगातार पितृपक्ष मेले में तीर्थयात्रियों को नरनौलिय अग्रवाल संघ के द्वारा सेवा भाव से  किया जा रहा है, इस बार 14वें वर्ष में भी समाज के लोगों ने शिविर को संचालित करने में सराहनीय भूमिका निभाई। समाज के सभी लोगों ने तन-मन- धन से सहयोग कर अपना बहुमूल्य समय दिया।वे सभी बधाई के पात्र हैं। पुरुषों के साथ महिलाएं भी सेवा भावना में पीछे नहीं रही।

मौके पर अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, राजू अग्रवाल,शंभू अग्रवाल, पवन अग्रवाल, विनोद अग्रवाल,आदर्श अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, मंजू अग्रवाल,पूनम, उषा ,आरुषि, आशीष, कान्हा,अंजू,सीमा, रूबी, सरिता, आरुषि,अनिश एवं बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

Most Popular