पूर्वी चम्पारण।केसरिया भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अंचल परिषद की बैठक स्थानीय सर्वोदय किड्स कैंपस में संपन्न हुईं ।जिसकी अध्यक्षता पूर्व अंचल मंत्री कामरेड गया प्रसाद कुशवाहा ने किया बैठक में कार्य प्रतिवेदन अंचल मंत्री कमरेड निजामुद्दीन खान साथियों के बीच बैठक रखा। इस बैठक को संबोधित करते हुए कामरेड निजामुद्दीन खान ने कहा कि केसरिया विधानसभा पहले से ही कम्युनिस्टों का गढ़ रहा है।आजादी के बाद हमेशा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मजबूती से केसरिया विधानसभा में चुनाव लड़ा है और कामरेड पीतांबर सिंह 4 बार और कामरेड यमुना यादव 2 बार केसरिया विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। 2010 के चुनाव में भी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को बहुत कम वोटो से हार के सामने करना पड़ा और दूसरा स्थान प्राप्त हुआ एक बार फिर केसरिया में लाल झंडा लहराने वाला और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी हर हाल में 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ेगी जिसकी तैयारी जमीनी स्तर पर लगभग पूरा किया जा चुका है हमारे साथी लोग लोकसभा के चुनाव के बाद भी लगातार लोगों से संपर्क करते रहे हैं,और अपना सदस्यता बढ़ा रहे हैं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्वी चंपारण के सहसचिव एवं पूर्व केसरिया नगर पंचायत उपाध्यक्ष कामरेड राजेंद्र सिंह ने बताया कि विगत कई महीनो से धनंजय कुमार के नेतृत्व में बुथ कमेटी का गठन लगातार किया जा रहा है और लगभग 200 से अधिक बुथ कमेटी का भी गठन किया जा चुका है कमरेड राजेंद्र सिंह ने आगे बताया कि एनडीए सरकार हमेशा आम लोगों का शोषण करने का काम किया है 70 घाट के नजदीक गंडक नदी में बढ़ते जल स्तर पर बिहार सरकार अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है बिहार एक तरफ सुख तथा दूसरी तरफ बढ़ के चपेट में है बिहार सरकार को इस पर ठोस कदम उठाने की जरूरत है जिससे लोग सुरक्षित रह सके भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है लोगों को रोजगार नहीं है फिर भी सरकार मौन धारण किया हुआ है एआईएसएफ के जिला सचिव साथी धनंजय कुमार ने बताया कि शिक्षा व्यवस्था पूरी तरीका से चौपट है दुर्गा पूजा जैसे त्यौहार पर में भी शिक्षा विभाग में छुट्टी नहीं दिया गया है एनडीए सरकार शिक्षा और शिक्षकों के साथ हमेशा दुर्व्यवहार करती आ रही है। हाई स्कूल में अभी तक बच्चों की छात्रवृत्ति की पैसे नहीं मिली और वहीं दूसरी तरफ बच्चों की फिस को लगातार बढ़ाया जा रहा है हाई स्कूल से लेकर कॉलेज यूनिवर्सिटी तक बच्चों को जिस तरीका से फीस लिया जा रही है जिससे बच्चों को शिक्षा से वंचित किया जा सके स्मार्ट मीटर लगाकर गरीबों का शोषण किया जा रहा है ताकि गरीब लोगों को प्रकाश से वंचित किया जा सके एक जिम्मेदार संगठन होने के नाते ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन सरकार के इस घटिया मंसूबे को कभी सफल नहीं होने देगी मौके पर गया प्रसाद नारायण किशोर राय गजेंद्र कुमार ध्रुव प्रसाद चौरसिया रामवृक्ष साहनी मोहन साहनी सीताराम यादव जगन्नाथ राम देवेंद्र कुमार,याकूब खान, मुन्ना कुमार,रंजन कुमार,सत्येंद्र कुमार, उपेंद्र कुमार,त्रिभुवन प्रसाद,पूर्व मुखिया हरिशंकर पासवान, बीपत राम,मोहम्मद शकील,हरेंद्र कुमार यादव,सुमित समेत कई लोगों उपस्थित थे।
केसरिया,पूर्वी चम्पारण