Sunday, December 7, 2025
HomeUncategorizedवजीरगंज के तरवां में डीएसपी ने पुलिस बल के साथ किया फ्लैग...

वजीरगंज के तरवां में डीएसपी ने पुलिस बल के साथ किया फ्लैग मार्च

वज़ीरगंज।वजीरगंज प्रखंड के तरवां बाजार  में बुधवार को दशहरा को शांति पूर्वक मनाने की अपील के साथ पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। वजीरगंज डीएसपी सुनिल कुमार पांडेय के निर्देशन में निकला फ्लैग मार्च में दर्जनों पुलिस बल एवं पुलिस वाहन शामिल थे। थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि फ्लैग मार्च के पूर्व स्थानीय दूर्गा पूजा समिति के सदस्यों से मिलकर वातावरण का जायजा लिया गया एवं पूजा तथा रावण दहन कार्यक्रम के दरम्यान पुलिस व्यवस्था पर भी चर्चा हुआ। यह बता दें कि यहां विजय दशमी के दिन रावण दहण कार्यक्रम के दरम्यान हजारों ग्रामीणों की भीड़ जुटती है। फोटो :- वजीरगंज के तरवां में बुधवार को फ्लैग मार्च के पूर्व पूजा समिति के साथ वात्र्ता करते डीएसपी सुनिल कुमार पांडये एवं अन्य

Most Popular

error: Content is protected !!