Friday, January 3, 2025
HomeUncategorizedदेवी मंदिर पुरा में नौ दिवसीय रामायण पाठ जारी

देवी मंदिर पुरा में नौ दिवसीय रामायण पाठ जारी

वजीरगंज।प्रखंड के पुरा गांव में दशहरा का शुभारंभ होने के क्रम में नौ दिवसीय रामायण पाठ किए जाने से पुरा गांव में दिन भर धार्मिक फोटो रामायण पाठ करवाते अयोध्या के संत से लोग वशीभूत हो रहे हैं. शिक्षक शम्भू शर्मा ने बताया कि 26 साल से मेरे गांव में नौ दिवसीय रामायण पाठ का आयोजन दुर्गा पूजा समिति के सौजन्य से किया जाता है. इस बार अयोध्या के संत गंधर्व महाराज जी के द्वारा पाठ करवाया जा रहा है. जिसमें गांव की महिला पुरुष भी भाग ले रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि नवमी को रामायण का पाठ समाप्त होने के बाद  दसवीं को भोज भंडारा का आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर मंदिर के विद्यानंद पांडेय , अरूण कुमार एवं साधना देवी, सुरेन्द्र कुमार, विनय सिंह, ओमप्रकाश, सुनील कुमार, नन्दलाल कुमार  आदि मौजूद थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular