Friday, January 3, 2025
HomeUncategorizedडीएम व एसएसपी ने की पूजा समितियों के साथ बैठक

डीएम व एसएसपी ने की पूजा समितियों के साथ बैठक

गया। वरीय पुलिस अधीक्षक श्री आशीष भारती और जिला पदाधिकारी त्यागरंजन गया की संयुक्त अध्यक्षता में गांधी मैदान में दुर्गा पूजा एवं रावण दहन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक (नगर), अन्य पुलिस/प्रशासनिक पदाधिकारी एवं पूजा समिति के सदस्य भी सम्मिलित हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य दुर्गा पूजा के दौरान सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देते हुए, इस उत्सव को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराना है।
बैठक के उपरांत, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री भारती और जिला पदाधिकारी श्री त्यागरंजन ने गांधी मैदान में रावण दहन कार्यक्रम की तैयारियों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने आयोजकों और संबंधित पदाधिकारियों को रावण दहन के समय, रावण के पुतले को सुरक्षित दूरी पर रखने, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मजबूती से बैरिकेड्स लगाने एवं अन्य सभी सुरक्षा उपायों के पुर्णतः अनुपालन सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular