Friday, January 3, 2025
HomeUncategorizedबरनवाल समाज की महिलाओं ने सिंदूर खेला के साथ माता रानी को...

बरनवाल समाज की महिलाओं ने सिंदूर खेला के साथ माता रानी को दी विदाई

गया।विजयदशमी के उपलक्ष्य पर बजाजा रोड स्थित जूनियर क्लब में वर्णवाल समाज की महिलाओं ने बंगाली रीति रिवाज के अनुसार सिंदूर खेला कर नम आंखों से मां दुर्गा को भावभीनी विदाई दी। सुहागिन महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों से सुसज्जित होकर मां को समर्पित होने वाले सिंदूर को अपने मांग में भरकर एक दूसरे के गालों में लगाया और अखंड सौभाग्य होने की कामना माता रानी से की। महिलाओं ने पहले मां दुर्गा की विशेष पूजा अर्चना कर अंबे तू है जगदंबे काली जय दुर्गे खप्पर वाली आरती गाकर प्रार्थना की फिर मां को सिंदूर अर्पित कर एक- दूसरे के मांग और गालों पर सिंदूर लगाकर झूम उठी। श्रद्धा और भक्ति भाव से माता को विदाई स्वरूप खोंईंचा और सुहाग की पिटारी भेंट किया। मौके पर नवनीता बरनवाल ने विजयदशमी की शुभकामनाएं देते हुए महिलाओं के साथ जमकर सिंदूर खेला। उन्होंने सिंदुर खेला को खास बताते हुए कहा कि नवरात्रि पर मां दुर्गा मां लक्ष्मी, गणेश समेत देवी देवताओं के साथ मां मायके आती हैं और उनका गमन होता है। हम लोग खुशी-खुशी आह्वान कर खुशी-खुशी विदा भी करते हैं। बंगाली संस्कृति के अनुसार मां को सिंदूर खेलाकर उनसे सुखमय और मंगलमय जीवन की कामना की। मौके पर पिंकी बरनवाल, सुनीता बरनवाल,सोनी वर्णवाल एवं श्वेता कुमारी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular