Wednesday, December 10, 2025
HomeUncategorizedवजीरगंज में पिकअप ने ऑटो में मारी टक्कर, 55 वर्षीय व्यक्ति की...

वजीरगंज में पिकअप ने ऑटो में मारी टक्कर, 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत


गुस्साए परिजनों एवं ग्रामीणों ने वाहन चालकों के विरूद्ध उचित कार्रवाई एवं मुआवजे की मांग को लेकर एक घंटे किया सड़क जाम

वजीरगंज। गया – राजगीर राष्ट्रीय उच्च मार्ग  82 पर वज़ीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत् एरू गांव के निकट बुधवार को पूर्वांह्ण  करीब  ग्यारह बजे एक पिकअप ने वजीरगंज की  ओर आ रहे  एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पर सवार यात्री काझा निवासी 55 वर्षीय राजकुमार राम के सिर में गंभीर चोट आई और वे अचेत हो गये। सूचना मिलने पर उसे इलाज के लिये वजीरगंज सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के पुत्र लव, कुश एवं राहुल ने बताया कि वे खाना लेकर वजीरगंज प्रखंड मुख्यालय के सामने संचालित दुकान पर आ रहे थे। उसी दरम्यान यह हादसा हो गया। वे पूर्ण रूप से स्वस्थ व्यक्ति थे और हमारे घर के मुख्य रीढ़ भी थे, अब उनके चले जाने से हमलोग अनाथ हो गये। चिकित्सक द्वारा मृत घोषित किये जाने के आधे घंटे बाद परिजन शव को लेकर घर चले गये, बाद में वे सभी ग्रामीणों के सहयोग से शव को ट्रेनिंग स्कूल के निकट एनएच पर रखकर आवागमन बाधित कर दिया तथा घटना में शामिल वाहन एवं चालकों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई और उचित कार्रवाई की मांग करने लगे। इस दरम्यान मृतक की पत्नी शांती देवी सहित अन्य परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल हो गया। कुछ समय बाद स्थानीय पुलिस जाम स्थल पर पहुंचकर समाजसेवियों की सहायता से परिजनों एवं संबंधित पदाधिकारियों से फोन पर बात करवाकर उचित मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिये एएनएमसीएच भेज दिया, जिसके बाद आवागमन सामान्य कराया जा सका।  इस दरम्यान लगभग एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा।
थानाध्यक्ष वेंकेटेश्वर ओझा ने बताया कि घटना में शामिल ऑटो एवं पिकअप को बरामद कर लिया गया है, परिजनों से आवेदन मिलने पर मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई की जायगी।

Most Popular

error: Content is protected !!