वज़ीरगंज डीएसपी ने पीसी कर दी जानकारी
वज़ीरगंज।वज़ीरगंज प्रखंड के तरवा बाजार से रविवार को नक्सलियों व अपराधियों को हथियार सप्लाई करने वाले एक बड़े तस्कर को एसटीएफ और मिलिट्री इंटेलिजेंस की संयुक्त कार्रवाई में धर दबोचा गया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए वज़ीरगंज डीएसपी सुनील कुमार पाण्डेय ने वज़ीरगंज थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी दी | उन्होंने बताया कि तस्कर सत्येंद्र चौधरी हथियारों की डील करने के लिए आया था। हथियार भी साइकिल केरियर पर बोरे में छिपा रखा था।
डीएसपी ने बताया कि 26 अक्टूबर को सेना की इंटेलिजेंस यूनिट को एक बड़ी जानकारी मिली थी कि वज़ीरगंज के तरवां बाजार में एक हथियार तस्कर नक्सलियों और अपराधियों को अवैध हथियार बेचने की फिराक में है। जानकारी को पुख्ता करते हुए सेना ने एसटीएफ और एसओज़ी 9 की टीम के साथ मिल कर एक ऑपरेशन लॉन्च किया।
दो कट्टे और कारबाइन बरामद, नकद भी मिला
ज्वाइंट ऑपरेशन में सत्येंद्र चौधरी को धर दबोचा गया। उसकी तलाशी ली गई तो बोरे से दो देसी कट्टे, एक थरनेट (जो कि कारबाइन जैसा हथियार है), 2,335 नकद और उसका आधार कार्ड बरामद हुआ। 32 साल का सत्येंद्र चौधरी वज़ीरगंज प्रखंड तरवां का ही रहने वाला है। वह लंबे समय से अपराधियों को हथियार सप्लाई करता रहा है।
पूछताछ में सत्येंद्र चौधरी ने कबूल किया है कि वह अपराधियों को हथियार बेचता था। साथ ही में उसने नक्सलियों तक हथियार पहुँचाने की भी बात कही है। यह खुलासा सुरक्षा एजेंसियों के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है। क्योंकि इससे नक्सली नेटवर्क तक अवैध हथियारों की सप्लाई का बड़ा लिंक सामने आया है।
गिरफ्तार तस्कर को फिलहाल वजीरगंज थाने में रखा गया है। एसटीएफ और मिलिट्री इंटेलिजेंस ने थाने के सुपुर्द कर दिया है। उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। यही नहीं पुलिस तस्कर की निशानदेही पर छापेमारी को भी की जा रही । आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है |
फोटो-प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गिरफ्तार तस्कर एवं बरामद हथियार के साथ वज़ीरगंज डीएसपी सुनील कुमार पाण्डेय