Friday, January 3, 2025
HomeUncategorizedवज़ीरगंज में बच्चों ने प्रदूषण मुक्त हर्वल दिवाली मनाने की ली शपथ

वज़ीरगंज में बच्चों ने प्रदूषण मुक्त हर्वल दिवाली मनाने की ली शपथ

बनाई आकर्षक रंगोली
-सफल बच्चे हुए पुरस्कृत


प्यारा बिहार संवादाता

वज़ीरगंज |वज़ीरगंज प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों में बच्चों ने दीपावली केपूर्व संध्या पर छुट्टी के दिन बुधवार को दिवाली को लेकर अलग अलग विद्यालयो में दिवाली उत्सव मनाया गया जिसमे कई विद्यालयों में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया |जिसमे बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगोली बनाई |इसी कड़ी में प्रखंड के मध्य विद्यालय केनारडीह में विद्यालय प्रधानाध्यापक नवीन कुमार के देखरेख में दिवाली के पूर्व संध्या पर दीवाली उत्सव के दौरान रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| इस मौके पर विद्यालय के बच्चो ने एक से बढ़कर एक आकर्षक रंगोली बनाई तथा सभी सफल बच्चों को प्रधानाध्यापक नवीन कुमार ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया |
विद्यालय के प्रधानाध्यापक नवीन कुमार ने कहा कि दीवाली के अवसर पर हम ज्ञान की ज्योति जलाए। हमें अज्ञान रूपी अंधकार को भगाना है। उन्होंने कहा कि दिवाली प्रकाश का पर्व है। इस दिवाली हमलोग प्रदूषण मुक्त हर्वल दीवाली मनायेंगे | इस मौके पर सभी बच्चों ने सामूहिक रूप से इस दीवाली हर्वल पटाखे के साथ प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने की शपथ ली |इस दौरान रंगोली बनाने वाले बच्चे प्रिया, प्रीति, नेहा, संजना, सिमरन, लक्ष्मी, पार्वती, रजनी, रूपा, निभा, निशा को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया |इस मौके पर विद्यालय के सभी बच्चे और शिक्षक मौजूद थे |वही दूसरी ऒर प्रखंड के मध्य विद्यालय दखिनगांव में प्रभारी विद्यालय प्रधान ज्योत्सना शाही के निर्देशन में दीपावली के पूर्व संध्या पर विद्यालय के छात्र छात्राओ ने एक से बढ़कर एक रंगोली बनाई एवं सभी बच्चों को इस दीपावली पर प्रदुषण मुक्त दिवाली बनाने की अपील की | रंगोली बनाने वाले छात्र सुप्रिया, लाडन, साक्षी,अंजली, नव्या, आशीष,प्रिंस एवं अमन को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया |इस मौके पर  शिक्षिका मधु,शिक्षक रविरंजन कुमार, प्रभाकर कुमार सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular