Sunday, December 7, 2025
HomeUncategorizedकिसी भी प्रकार की समस्या होने पर रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर...

किसी भी प्रकार की समस्या होने पर रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क करें

गया जंक्शन के आरपीएफ एवं जीआरपी के अधिकारी व जवानों ने संयुक्त रूप से दीपावली एवं छठ पर्व के मद्देनज़र यात्रियों की अत्यधिक भीड़ और यात्रियों की सुविधा को देखते हुए गया स्टेशन परिसर में एवं गया स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश एवं रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में इस अभियान के माध्यम से यात्रियों से यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या होने पर रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क करने की बात कही। इसके अलावा
जहरखुरानी के सम्बन्ध में बताते हुए यात्रा के दौरान किसी भी अजनबी से मेलजोल ना बढ़ाने,
महिला, दिव्यांग कोच में अनाधिकृत रूप से यात्रा ना करने, बिना किसी उचित कारण के एसीपी(चेन पुलिंग) ना करने,
रेल नियमों का पालन करते हुए यात्रा करने ट्रेन के छत,पायदान एवं दरवाजे पर खड़े होकर यात्रा ना करने एवं चलती ट्रेन में ना चढ़े व न उतरने, किसी भी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ लेकर ट्रेन में यात्रा ना करने। चलती ट्रेन पर पत्थरबाजी ना करने एवं ट्रैक पर खडे होकर सेल्फी ना लेने, रेल परिक्षेत्र में गंदगी ना फैलाने एवं
मेरी सहेली टीम से मदद लेने आदि के संबंध में जागरूक किया गया।

Most Popular

error: Content is protected !!