प्रतिमा विसर्जन के दरम्यान दो पक्षों में मारपीट, डेढ़ दर्जन से उपर घायल



13लोग गया मेडिकल रेफर

वज़ीरगंज।वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत् अमैठी पंचायत के मदरडीह गांव में सोमवार की देर संध्या प्रतिमा विसर्जन के दरम्यान मामूली विवाद पर दो पक्षों में मारपीट हो गया, जिसमें एक पक्ष के डेढ़ दर्जन से उपर लोग घायल हो गये। जिसमे 13लोगो को बेहतर इलाज के लिए गया मेडिकल रेफर किया गया है |मामले की सूचना पुलिस को हुई तब पुलिस बल थानाध्यक्ष के साथ स्थल पर पहुंचा और घायलों को इलाज के लिये अपने साथ सीएचसी लेकर पहुंची। घायल गौरव कुमार ने बताया कि हमलोग डीजे बजा रहे थे, उसे दूसरे पक्ष के लोगों ने बंद कराना चाहा और कुछ युवकों ने डीजे का तार तोड़ दिया, जिसके उनलोगों ने हमलोगों पर पत्थर बरसाये और लाठी – डंडा एवं रड से प्रहार कर दिया। वहीं घायल सौरव कुशवाहा ने बताया कि मुझे तो पता ही नहीं था कि लड़ाई हुई है, मैं उधर गया हुआ था, दूसरे पक्ष के कुछ युवकों ने मुझे पीछे से रड और पत्थर से मार दिया, जिसके बाद मैं अब बैठने में असमर्थ हूँ। घायलों में महुएत निवासी 19 वर्षीय राजीव रंजन कुमार, 20 वर्षीय अजीत कुमार, 18 वर्षीय हिमांशु कुमार, 19 वर्षीय मनिष कुमार, 17 वर्षीय नितीश कुमार, पियुष कुमार, बाल्मिकी कुमार, उत्तम कुमार, शुभम कुमार, रामोतार प्रसाद, मनिष कुमार, नितीश सहित अन्य शामिल हैं। सभी के सर, पैर, पीठ एवं अन्य जगहों पर जख्म तथा अंदरूनी चोट थे। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि दूसरे पक्ष ने कल रविवार को ही प्रतिमा विसर्जन किया था और उनलोगों ने भी डीजे बजाया था। मौके पर घायलों को देखने एवं मामले की जायजा लेने बीडीओ प्रभाकर सिंह एवं सीओ निकीता कुमारी भी पहुंचे एवं रेफर मरीजों को एम्बुलेंस से एएनएमसीएच भेजा गया, जिसके बाद दोनों पदाधिकारी घटनास्थल के लिये रवाना हो गये। घायल 13लोगो को रेफर किया गया है |डीएसपी सुनील कुमार पाण्डेय, प्रशिक्षु बीडीओ श्री निवास, सीओ निकिता कुमारी एवं बीडीओ प्रभाकर सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर कैम्प कर रही है।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here