इमामगंज क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान पोस्टर फाड़े जाने को लेकर हुआ विवाद, पुलिस एक को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ

गया से देवब्रत मंडल प्यारा बिहार संवादाता

गया।इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार जोरों पर है। इसी बीच यह खबर आई कि प्रचार के दौरान वाहन पर लगे पोस्टर को फाड़ दिया गया है। इसके बाद दोनों पक्ष के लोगों के बीच विवाद बढ़ गया। चुनाव प्रचार वाहन हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा(सेक्युलर) का बताया गया है। यहां से एनडीए समर्थित उम्मीदवार दीपा मांझी चुनाव लड़ रही हैं। इस दल के लोगों का आरोप है कि विपक्षी दल के लोगों के द्वारा यह कृत किया गया है। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि 7 नवंबर को बांकेबाजार थाना को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा एक चुनाव प्रचार गाड़ी पर लगे पोस्टर को फाड़ा गया तथा प्रचार करने से रोका गया। इस सूचना से वरीय पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी-1, बांकेबाजार थानाध्यक्ष एवं बांकेबाजार थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों द्वारा तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। स्थानीय लोगों से इस संदर्भ में जानकारी प्राप्त की गई तो उनलोगों के द्वारा बताया गया कि तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने के चलते कुछ लोगों के बीच विवाद हुआ था। तत्पश्चात बांकेबाजार थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है। विधि व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।
*एसएसपी ने कहा कि गया पुलिस विधानसभा उपचुनाव को निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है।*

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here