Wednesday, December 10, 2025
HomeUncategorizedवजीरगंज में किसान समूह का खुला आउटलेट

वजीरगंज में किसान समूह का खुला आउटलेट

वजीरगंज।वज़ीरगंज प्रखंड  के विशुनपुर गाँव में संचालित किसान उत्पादक संगठन एन ए एस पी फार्मर प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड ने शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय के निकट स्वीट्स एंड स्नैक्स आउटलेट का शुभारंभ किया। आउटलेट का उद्घाटन कृषि वैज्ञानिक ई मनोज कुमार राय, डॉ0 एसबी सिंह, वीरेन्द्र सिंह ने फीता काटकर किया। अतिथियों ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री किसानों की आय दो गुणा करने की बात करते हैं, लेकिन किसान संगठन के ऐसे प्रयास से उनकी आमदनी कई गुणा बढ़ जायेगी तथा एक वृहद पैमाने पर स्थानीय किसानों के लिये रोजगार का सृजन होगा। किसान अगर खुद के पशुपालन तथा खेती से डायरेक्ट अपनी दुकानों से बाजार में कोई चीज बनाकर बेचते हैं तो वह शुद्ध तो होगा ही, उसे बेचने में होने वाले मुनाफा के भागीदारी भी वे खुद होंगे। संगठन के एनएसपी के सदस्य सह मैनेजर इंजीनियर नीति रंजन प्रताप ने बताया कि संगठन के माध्यम से प्रखंड सहित पूरे जिले से लगभग 16 सौ किसानों को जोड़ा गया है तथा पूरे जिले के सभी पंचायतों के किसानों को संगठन से जोड़ते हुए अपने उत्पादों को खुद बाजार में उतारने का काम करेंगे। कुछ वर्षों से दूध, घी एवं अन्य डेयरी प्रोडक्ट बेचे जा रहे थे, लेकिन अब सभी प्रकार के खाद्य पदार्थों को किसानों की अपनी दुकान खोलकर बेचने की योजना है। इसके पहले सेंटर से आज शुरूआत की गई है।

Most Popular

error: Content is protected !!