बनारस के रितेश पहलवान ने बाजी मारी
वजीरगंज (गया)वजीरगंज प्रखंड के सर्वोदय क्रीड़ा परिषद तरवा के द्वारा स्थानीय केदारनाथ इंटर विद्यालय खेल मैदान पर रविवार को कुश्ती महादंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के दर्जनों पहलवानों ने भाग लिया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मौजूद पहलवानों ने इस कुश्ती प्रतियोगिता में अपने कला एवं दांव के सहारे एक दूसरे को पटकनी देने का प्रयास करते दिखे। कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में गाजियाबाद के पहलवान. रितेश यादव ने बनारस के पहलवान अरविंद यादव को पटकनी देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि पटना के सचिन यादव एवं नवादा के.गोपाल यादव बराबरी पर रहे जिसे संयुक्त रूप द्वितीय पुरस्कार दिया गया |सभी विजयी पहलवानों को मुख्य अतिथियों के द्वारा सोना एवं चांदी क़ा मेडल देकर पहलवानों को पुरस्कृत किया । इस प्रतियोगिता में मौजूद अनेक पहलवानों के कलावाजी को देख कर आम ग्रामीणों ने कुश्ती दंगल का लोगों ने भरपूर आनंद लिया। इस मौके पर मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ डब्लू यादव,वजीरगंज क्षेत्र संख्या 16 से जिला परिषद सदस्या डॉ पिंकी कुमारी,पूर्व जिला परिषद नागेन्द्र यादव,वजीरगंज प्रमुख पति अर्जुन प्रसाद, वजीरगंज थानाध्यक्ष बैंकटेश्वर ओझा, सर्वोदय क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष सह तरवां पंचायत के मुखिया पति रामाशंकर प्रसाद यादव उर्फ हप्पूजी,उप मुखिया अरुण यादव,सचिव मदन साव,गोल्डन क्लब अध्यक्ष विजय भारती, मंच संचालक हीरा दास, पूर्व मुखिया शंकर यादव,अजीत यादव,विक्की यादव,संजीत कुमार, निर्णायक इनर्देव पहलवान,मनोज पहलवान, विनोद पहलवान, सूर्यदेव यादव,सहित हज़ारो की संख्या में खेल प्रेमी दर्शक मौजूद थे।