बाँकेबाज़ार के सोनदाहा मध्य विद्यालय बम विस्फोट कांड में संलिप्त कुख्यात नक्सली गिरफ्तार।

4 वर्षों से चल रहा था फरार


शेरघाटी। गया पुलिस एवं एसएसबी के संयुक्त कार्रवाई में  04 वर्षों से फरार चल रहे कुख्यात नक्सली को बाँकेबाज़ार पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। इस संबंध में शेरघाटी डीएसपी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने सोमवार को शेरघाटी अनुमंडल पुलिस कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक गया के निर्देशन में क्षेत्र में नक्सलियों एवं अपराधियों के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्रवाई किया जा रहा है। दिनांक-17 नवम्बर 2024 को बांके बाजार थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि कई कांडो में वांछित फरार चले रहे कुख्यात नक्सली औरंगाबाद थानान्तर्गत ग्राम छुछिया में आया हुआ है। प्राप्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने का वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा निर्देश दिया गया। बाँकेबाजार थानाध्यक्ष ने अपने पुलिस बल एवं एसएसबी जवानों के साथ ग्राम छुछिया में छापामारी करते हुए कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया गया। जिसकी पहचान औरंगाबाद जिला अंतर्गत डिभरा थाना क्षेत्र के ग्राम छुछिया निवासी जुगल साव उर्फ जमादारी साव के रूप में किया गया है।

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि 29 फरवरी 2020 को बॉकेबाजार थानान्तर्गत मध्य विद्यालय सोनदाहा स्कूल को नक्सलियों द्वारा डायनामाईट लगाकर विस्फोट किया गया था। इस नक्सली के खिलाफ बॉकेबाजार थाना में कांड संख्या-25/20, दिनांक 29.02.2020, धारा-147/148/149/ 120 (बी) / 121 (ए)/427 भा०द०वि०, 3/4 वि०पर्दा० अधि० एवं 17 सी० एल०ए० एक्ट तथा 10/13/16/18/20 UAPA Act.मामला दर्ज है। इसके पूर्व उक्त कांड में संलिप्त 11 नक्सलियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था। उन्होंने आगे बताया कि गिरफ्तार नक्सली का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। और इस कांड में संलिप्त अन्य नक्सलियों के खिलाफ गिरफ्तारी के लिए विशेष छापेमारी किया जा रहा है।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here