भाजपा किसान मोर्चा के कार्यालय में सुनी गई प्रधानमंत्री के मन की बात


गया। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के सह प्रभारी के न्यू कॉलोनी कालीबाड़ी कार्यालय में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 116वीं ‘मन की बात’ सुना गया  प्रधानमंत्री ने देशवासियों से कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचार साझा किए। इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के सह प्रभारी डॉक्टर मनीष पंकज मिश्रा ने कहा भारत की विविधता और सांस्कृतिक धरोहर की प्रशंसा की और यह कहा कि हमें अपने इतिहास और परंपराओं से प्रेरणा लेकर भविष्य की ओर बढ़ना चाहिए। इस बार की ‘मन की बात’ में उन्होंने खासतौर पर भारतीय युवाओं ,एनसीसी कैडरों,पर्यावरण पर काम करने वाली समूह बनाकर कार्य करने वाले लोगों योगदान की सराहना की मनीष पंकज मिश्रा ने कहा प्रधानमंत्री के द्वारा भारतीय विज्ञान, तकनीकी और नवाचार के क्षेत्र में हो रह ‘आत्मनिर्भर भारत’ योजनाओं को साकार करने में युवा पीढ़ी की महत्वपूर्ण भूमिका की बात की।इसके अलावा,श्री मोदी ने पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता अभियान पर भी जोर दिया। उन्होंने जनता से अपील की कि वे व्यक्तिगत और सामूहिक स्तर पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें और पर्यावरण को संरक्षित रखें। ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के तहत देशभर में स्वच्छता का महत्व और जन जागरूकता बढ़ाने पर भी उनका जोर रहा। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता ने कहा प्रधानमंत्री जी के अपील परयुवाओंलोगसक्रियराजनीतिआबे  एक पेड़ लगाने की अपील करते हुए कहा  मां का आजीवन छाया मिले तो एक पेड़ मां के नाम से अवश्य लगाए इसके साथ ही, नरेंद्र मोदी जी ने देशवासियों से प्रेरणा लेकर भारत को महान बनाने के लिए हमें काम करना होगा। उन्होंने सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री जी का जो नारा है सार्थक होगा । मन की बात सुनने वालों में भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता,जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर, भाजपा वरिष्ठ नेता राणा रणजीत सिंह, व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक दीपक पांडे,सुनील बंबईया कुंदन सिंह हीरा यादव, मुन्ना,महिला मोर्चा के जिला मंत्री जिया वर्मा  भोला सरकार जी उपस्थित हुए।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here