लहसुन बनी लूट का ‘सफेद सोना’: गया में हथियारबंद अपराधियों ने 25 लाख का माल उड़ा दिया

गया।बिहार के गया जिले में लहसुन की आसमान छूती कीमतों के बीच अपराधियों ने इसे ‘सफेद सोना’ मानकर बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया। आमस थाना क्षेत्र के अकौना मोड़ स्थित एक गोदाम में देर रात ट्रक पर सवार होकर आए दर्जनभर हथियारबंद बदमाशों ने करीब 25 लाख रुपये की लहसुन और आटे की बोरियां लूट लीं। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है।

ट्रक में आए ‘लहसुन के लुटेरे’

अपराधियों ने इस वारदात को बड़े ही सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया। किसी बाइक या छोटे वाहन के बजाय, वे सीधे ट्रक लेकर गोदाम पहुंचे। गोदाम में मौजूद तीन कर्मचारियों को हथियार के बल पर बंधक बनाकर डेढ़ घंटे तक लूटपाट की। इस दौरान उन्होंने 150 बोरे लहसुन और 150 पैकेट आटा ट्रक में लोड किया और मौके से फरार हो गए।

लहसुन के बढ़ते दामों ने अपराधियों को बनाया लालची

मौजूदा समय में बाजार में लहसुन की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं। ऐसे में लहसुन की यह बड़ी लूट साफ दिखाती है कि अपराधियों की नजर इनकी ऊंची कीमतों पर थी। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि लहसुन अब केवल खाने का स्वाद नहीं बढ़ा रहा, बल्कि अपराधियों के लिए ‘कमाई का जरिया’ बन गया है।

सीसीटीवी डीवीआर भी ले गए अपराधी

इस लूट के दौरान अपराधियों ने गोदाम के सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी साथ ले लिया, ताकि उनकी पहचान न हो सके। पुलिस फिलहाल डॉग स्क्वायड और अन्य तकनीकी माध्यमों से अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

पुलिस का दावा: जल्द होगी गिरफ्तारी

घटना के बाद गोदाम मालिक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। आमस थानाध्यक्ष प्रियनंदन आलोक ने बताया कि, “इस घटना को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। हमारी टीम तेजी से जांच कर रही है। जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।”

इलाके में दहशत, व्यापारियों में नाराजगी

इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। व्यापारियों का कहना है कि ऐसी घटनाएं पुलिस की नाकामी को उजागर करती हैं। वे गोदामों और बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग कर रहे हैं।

लहसुन के महंगे दामों के चलते यह घटना सिर्फ एक लूट नहीं, बल्कि बाजार की बदलती परिस्थितियों का प्रतीक बन गई है।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here