गया।मद्य निषेध दिवस के मौके पर मंगलवार को गया के टॉवर चौक से प्रभातफेरी निकाली गई। जो शहर के मुख्य मार्ग से होकर गांधी मैदान पहुंचा। इस मौके पर चित्रकला, वाद विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें सफल प्रथम तीन प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। इस मौके पर गया जिले के विभिन्न विद्यालयों के करीब 1500 छात्र छात्राओं ने अपनी सहभागिता निभाते हुए सभी से नशा न करने की अपील की। नशा से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में स्कूली बच्चों ने अपने अपने चित्र एवं निबंध के माध्यम से जानकारी दी। टॉवर चौक से हरी झंडी दिखाकर प्रभातफेरी में शामिल लोगों को रवाना किया गया। बच्चे नशा न करने और इसके सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक कर रहे थे।
इन लोगों ने दिखाई हरी झंडी
आज के इस कार्यक्रम का आयोजन जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम के निर्देश में मद्य निषेध विभाग के द्वारा आयोजित की गई। जिसका नेतृत्व सहायक आयुक्त उत्पाद प्रियरंजन व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कर रहे थे। जिन्होंने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों का भरपूर सहयोग रहा।
इन विद्यालयों के बच्चे हुए शामिल
इस रैली और प्रतियोग्यताओं में + 2 हरिदास सेमिनरी, गया, +जिला स्कूल, +हादी हाशमी स्कूल, +अनुग्रह कन्या मध्य विद्यालय, रामरुचि कन्या इंटर विद्यालय, उर्दू गर्ल्स विद्यालय, महावीर इंटर स्कूल, राजकीय कन्या इंटर विद्यालय, गया हाई स्कूल, टी. मॉडल इंटर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
वाद विवाद प्रतियोगिता
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नैंसी कुमारी, द्वितीय जीतू मौर्य व तृतीय स्थान पर संजना कुमारी रही।
चित्रकला प्रतियोगिता
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर यश लोहानी रहे। जबकि द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः मो. अल्तमश व अभिषेक कुमार सिंह रहे।
निबंध प्रतियोगिता
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर खुशी कुमारी, द्वितीय स्थान पर स्नेहा कुमारी रहीं। जबकि तृतीय स्थान पर आलिया फिरदौस रहे।